डीएम ने चकबन्दी कोर्ट का किया निरीक्षण,दिया निर्देश मुकदमो का निस्तारण तेजी लाये
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कोर्ट (21) एसओसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका देखी गयी, निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने डीडीसी चकबंदी को निर्देश दिया कि मुकदमों की लगाई गयी तारीखों की सूची चस्पा की जाए। उन्होंने कहा कि फाइलें एवं अलमारियों का रख-रखाव ठीक से किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा टूटी हुई फर्श को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान वादी एवं प्रतिवादियों से जानकारी प्राप्त की कि कोर्ट समय से चलाई जा रही है कि नहीं, जिसपर वादियों द्वारा बताया गया कि समय से सुनवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि वादियों से अच्छा व्यवहार करते हुए मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। डीडीसी चकबंदी से नए एवं पुराने वादों की जानकारी भी प्राप्त की।
Comments
Post a Comment