गौराबादशाहपुर बाईपास पर शराब लदी ट्रक पलटी, डेढ़ लाख की शराब बहकर नष्ट — 11 घंटे तक यातायात प्रभावित


जौनपुर। गौराबादशाहपुर बाईपास पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब देसी शराब से लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, जबकि लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की शराब बहकर नष्ट हो गई। दुर्घटना के कारण बाईपास की एक लेन पर करीब 11 घंटे तक यातायात बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार, देवरिया से भदोही के लिए देसी शराब की खेप लेकर एक ट्रक रवाना हुआ था। ट्रक चालक सुजीत कुमार, निवासी चाकेडीह, थाना मेहनाजपुर (आजमगढ़), वाहन को लेकर रात करीब 11:30 बजे गौराबादशाहपुर बाईपास पर पहुंचा। जैसे ही ट्रक चोरसंड-लिलहा गांव के समीप तीव्र मोड़ पर पहुंचा, चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। ट्रक पुलिया से टकराकर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के बाद शराब की कई पेटियां फट गईं और बड़ी मात्रा में शराब बहकर नष्ट हो गई। दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।

पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रात से सुबह 10 बजे तक एक लेन को बंद कर रूट डायवर्जन किया। वाहनों को दूसरी लेन से गुजारा गया, जिससे जाम की स्थिति बनी रही।

इस बीच ट्रक मालिक भरत कुमार शुक्ला, निवासी लखनऊ, सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। घायल चालक सुजीत कुमार को सिर और हाथ में चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए सीएचसी गौराबादशाहपुर भेजा गया।

पुलिस ने ट्रक को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सामान्य कराया। हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न