समाज में न्याय की भावना सशक्त करती है विधिक जागरूकताः कुलपति

विधि छात्र आमलोग को जागरूक करेः प्रशांत कुमार

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सहायता एवं सेवा केंद्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणजौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली का आयोजन सोमवार को किया गया।

रैली का शुभारंभ दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विधि विभाग से हुआ। यह रैली पूरे विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण करती हुई प्रशासनिक भवन एवं कुलपति कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत कुमार सिंह,  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) एवं सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरणजौनपुर ने की। उन्होंने कहा कि विधि के विद्यार्थियों को कानून के प्रति आमजन को जागरूक करने की ज्यादा है, क्योंकि आपके पास अन्य लोगों से अधिक कानूून की जानकारियां है। सबसे अधिक जागरूक करने के लिए आप को आगे आना होगा।  रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन में विधिक जागरूकतान्यायिक अधिकारों की जानकारी तथा कानून के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विधिक साक्षरता समाज में न्याय एवं समानता की भावना को सशक्त करती है। विद्यार्थियों को विधिक ज्ञान के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

संस्थान के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करते हैं और उन्हें विधि सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान हेतु प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में प्रो. विनोद कुमारडॉ. वनिता सिंहमंगला प्रसाद यादवडॉ. प्रियंका कुमारीडॉ. दिनेश सिंहडॉ. इंद्रजीत सिंहडॉ. राहुल कुमार रायडॉ.अंकित कुमारडॉ. प्रमोद कुमारडॉ. रजित राम सोनकरडॉ. राजन तिवारीडॉ. शुभम सिंहप्रगति सिंह एवं जीशान अली सहित संस्थान के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न