रामपुर पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में मिला चालक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी ट्रक के केबिन में चालक का शव मिला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या UP 33 AT 8592 में सीमेंट लदा था और वह ऊंचाहार (जिला रायबरेली) से रामपुर क्षेत्र के डीलरों को सप्लाई देने के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक राजेंद्र कुमार यादव (44 वर्ष) निवासी रायबरेली, रविवार देर रात प्रसाद फिलिंग स्टेशन पर ट्रक खड़ा कर केबिन में सो गया था।

सुबह जब पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने देखा कि ट्रक उसी स्थान पर खड़ी है और चालक अब तक नहीं जागा है, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही थाना रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक का दरवाजा खुलवाया। अंदर चालक राजेंद्र अचेत अवस्था में पड़ा मिला। डॉक्टरों को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को चालक के पास से एक बैग, करीब 1900 रुपये नकद, मोबाइल फोन और कुछ दवाइयां मिलीं। जांच के दौरान चालक के शरीर पर किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए। प्रारंभिक अनुमान है कि चालक की मौत हार्ट अटैक या किसी बीमारी के कारण नींद में ही हुई होगी।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों और ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

घटना की खबर फैलते ही पेट्रोल पंप और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न