आधी रात को सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से 25 लाख से अधिक की सम्पत्तियां जल कर हुई राख


जौनपुर। जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित नगर के जंघई रोड पर बालाजी ज्वेलर्स एवं वस्त्रालय में सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लगभग 25 लाख रुपए के सामान आदि जल कर राख हो गए।  दुकान के उपर रह रहे परिवार के लोग छत से कूद कर अपनी जान बचाए। मिली खबर के अनुसार नगर के जंघई रोड निवासी दिव्यांशु सोनी पुत्र प्रेमचन्द सोनी अपने रिहायशी माकान के ऊपरी मंजिल पर परिवार में मां गीता सोनी भाई विभांशु सोनी पत्नी शिवानी सोनी एवं डेढ़ साल की पुत्री गौरी के साथ रहते हैं तथा ग्राउंड फ्लोर पर बालाजी ज्वेलर्स एवं वस्त्रालय संचालित करते हैं। सोमवार की रात वह देर शाम अपनी दुकान बंद कर ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ खाना खा कर सो गए। आधी रात धुंआ उठता देख उनके होश उड़ गए। उठ कर देखा तो ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में रखे कीमती कपड़े आदि धूं धूं कर जल रहे थे। वह जोर जोर से चिल्लाने लगे आस पास के लोगों को फोन पर भी जानकारी दी लोग बाहर निकले तो घर में लगी आग की लपटे देख कर सहम गये । परिवार के लोग आग से अपने आपको को घिरा देखकर पड़ोसी की छतों पर कूद कर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे गए कपड़े फर्नीचर आदि जल कर राख हो गए थे। आग इतनी भयंकर थी की माकान की दीवारें भी चटक गई। दूकान व माकान में रखा सारा कीमती सामान राख हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो राहत व बचाव कार्य में जुट गई। दूकान मालिक दिव्यांशु सोनी के मुताबिक करीब 25 लाख से अधिक का सामान जला है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी