स्वरोजगार मेला विद्यार्थियों में नयी चेतना जागृत करेगा- प्रो निर्मला एस.मौर्य



मेले से विद्यार्थियों का होगा व्यक्तित्व विकास विश्वविद्यालय परिसर में किया गया स्वरोजगार मेला हुआ आयोजित

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आज सोमवार को महिला अध्ययन केंद्र द्वारा स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया।स्वरोजगार मेले का उद्घाटन कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने किया। 

विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वरोजगार मेला विद्यार्थियों में नई चेतना जागृत करेगा। इस मेले के द्वारा कई संदेश दिए गए हैं भारतीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं कौशल का विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल विकास एवं स्वरोजगार से जुड़े विषयों पर विश्वविद्यालय प्राथमिकता से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वरोजगार मेले में लगाए गए स्टाल में देसी गाय के गोबर से निर्मित दीप, धूपबत्ती, डिजाइनर दीये, साज सज्जा की सामग्री, मिट्टी के खिलौने, अचार पापड़ आदि सामग्रियां लोगों द्वारा खरीदी गई।

विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने खरीदारी की। इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रोफ़ेसर अजय प्रताप सिंह, प्रोफ़ेसर बंदना राय, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर प्रोफेसर वी डी शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अनीता सिंह, अनु त्यागी प्रियंका सिंह सोनम झा, रेखा पाल, विनय वर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची