*जौनपुर मे प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को चोर समझकर पकड़ा, फिर गांव में हुई शादी,*


                
  *पंचायत का फैसला और फिर प्रेम विवाह– एक प्रेम कहानी बनी गांव की चर्चा,*

*जौनपुर:* जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात के अंधेरे में एक युवक को चुपके से एक घर में घुसते हुए पकड़ लिया गया। पहले तो लोगों ने उसे चोर समझा, लेकिन जब मामला खुला, तो यह कहानी दो दिलों की मोहब्बत और सामाजिक स्वीकृति में बदली।
                   
जानकारी के अनुसार, करीमपुर खुर्द की रहने वाली युवती शिवांगी उर्फ रूबी और खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी विकास पासवान के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। सोमवार की रात विकास, अपनी प्रेमिका शिवांगी से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन बाहर सो रहे युवती के माता-पिता को कुछ हलचल की आहट मिली। उन्होंने शोर मचाया, तो युवक भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
                   
गांव वालों ने पहले युवक से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि वह चोरी के इरादे से नहीं, बल्कि अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। युवती ने भी प्रेम संबंध की पुष्टि करते हुए युवक से विवाह करने की इच्छा जताई।
               
मामला बिगड़ने से पहले गांव के वरिष्ठ जनों और युवक के परिजनों को बुलाया गया। पंचायत बैठाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि दोनों की शादी गांव के ब्रह्म स्थान पर कराई जाए। मंगलवार को तय समय पर ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों की सामूहिक सहमति से शादी करा दी गई।
               
शादी के बाद ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। युवती अपने पति के साथ खुशी-खुशी ससुराल के लिए रवाना हो गई। अब यह पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग इसे एक अनोखी प्रेम कहानी और गांव की सामाजिक सूझबूझ के उदाहरण के रूप में देख रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम