डॉ क्षितिज शर्मा लायन्स इन्टरनेशनल अधिवेशन में ऑरलैंडो अमेरिका रवाना*

     लायन्स क्लब इन्टरनेशनल का 107वां वार्षिक अधिवेशन, ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, अमेरिका में 13 से 17 जुलाई तक आयोजित है जिसमें शामिल होने के लिए जीएटी एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा रवाना हुए। 
  रवाना होने से पहले ताड़तला स्थित उनके आवास पर लायन्स सदस्य एकत्र होकर डॉ क्षितिज शर्मा का माल्यार्पण कर बुके देकर उन्हें विदा किया और उनकी मंगलमय यात्रा हेतु शुभकामनाएँ दिया।
  इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन ने कहा कि डॉ क्षितिज जी के इंटरनेशनल अधिवेशन अमेरिका जाना सभी लायन्स सदस्यों के लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सेवा परियोजनाओं, सामाजिक मुद्दों और संगठनात्मक लक्ष्यों पर चर्चा के अलावा सदस्यों के सर्वांगीण विकास और कार्यों की समीक्षा व आगे की रूपरेखा निर्धारित की जायेगी। जिसमे दुनिया भर के लायन्स सदस्य शामिल होगें।
  डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है, जिसमें दो सौ से अधिक देशों और भौगोलिक क्षेत्रों में अड़तालिस हजार से अधिक क्लबों में 1.4 मिलियन से अधिक सदस्य हैं। आगे उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन की विशेषता ये है कि इस बार इंटरनेशनल प्रेसीडेन्ट ए. पी. सिंह कोलकाता भारत से बने हैं, जिन्हें शपथ दिलाई जायेगी। ये लायन्स इतिहास मे चौथी बार है जो भारत से इंटरनेशनल अध्यक्ष बने हैं। 
  इस अवसर पर लायन्स क्लब जौनपुर मेन अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष अतुल सिंह, लायन्स पवन अध्यक्ष डॉ सूरज जायसवाल, लायन्स गोमती अध्यक्ष डॉ राजेश मौर्य, जोन चेयरमैन धीरज गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेन्द्र प्रधान, राम कुमार साहू, योगेश गुप्ता, दिनेश यादव आदि सहित जौनपुर के सभी क्लब के सदस्य उपस्थित रहते हुए विदा किया।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम