ओईना गांव हाटस्पाट्स घोषित कर इलाके को किया गया सील



    जौनपुर। केराकत तहसील में  स्थित जलालपुर क्षेत्र के  ओईना गाँव में मंगलवार को एक कोरोना पास्टिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । मिली जानकारी के अनुसार यह आदमी वाराणसी के चेतगंज में टेलरिंग का काम करता था । लाकडाउन होने के बाद किसी तरह से यह आदमी 18 अप्रैल को वाराणसी से अपने घर ओईना आ गया  और आने के बाद चार दिनों में गेहूँ की कटाई , मड़ाई किया  और बाजार तथा दुकानों पर आना जाना रहा,  दोस्तों के साथ घुमना आदि इनकी दिनचर्या रही । 22अप्रैल को ग्राम प्रधान तथा आशा कार्यकर्ती की सूचना पर इसे जबरदस्ती उठाकर शेल्टर होम   नेहरू नगर में  कोरोन्टाइन के लिए भेजा गया  और 23 अप्रैल को सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजा गया । मंगलवार 28 अप्रैल को रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद क्षेत्र ही नहीं जिले में हड़कंप मच गया । सबके दिल में डर समाया हुआ है । पाजिटिव  रिपोर्ट आते ही एडीएम राम प्रकाश  , एसडीएम केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक , क्षेत्राधिकारी केराकत अजय श्रीवास्तव के अलावा चौकीइंचार्ज युगलकिशोर राय के साथ जलालपुर थाने की पुलिस फोर्स , सिनेटाईजर की टीम तथा फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद रही । एडीएम जौनपुर ने स्पीकर से ग्रामीणों को सोशल डिस्टेन्सिग बनाकर रहने तथा घर पर रहने की बात कहते हुए मरीज के घर तक गये । उसने किसके साथ अपना चार दिन का समय व्यतीत किया है उसकी जानकारी लेते रहे ।  दूसरी तरफ सिनेटाईजरी टीम को पूरा गांव सिनेटाईजर करने के लिए लगा दिये ।गाँव सिनेटाईजर का कार्य चल रहा था । मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर मरीज के घर से चारो तरफ एक किमी. की एरिया को सील कर दिया गया । क्षेत्राधिकारी केराकत ने बताया की लाकडाउन का उल्लंघन करने तथा अपने बारे तत्काल जानकारी न देने के लिए मरीज के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल