समाज सेवा दिल से करें दबाव से नहीं - हरिशंकर

    


जौनपुर। आज जहाँ पूरा देश ही नही अपितु  समूचा  विश्व कोविड 19 वैश्विक महामारी के अति संकठ दौर से गुजर रहा है,इस स्तिथि -परिस्थित में यदि कोई अपनी जान को दांव पर लगा कर सेवा भाव दे रहा है, तो वो है-चिकित्सा विभाग,जिला प्रशासन, पुलिस विभाग,डाक विभाग, स्वच्छता विभाग है। इन विभाग के लोग जानते हैं कि  कोरोना बाहर है, यह जानते हुये भी इस विषमपरिस्थित में सबका  सहायक एवं रक्षक बन कर ढाल की तरह भूख-प्यास को त्याग कर इस रोग रूपी जंग से लड़ रहे है। देश के ऐसे जाँबाज सिपाहियों के लिये डाक विभाग के यूनियन नेता  सचिव हरि शंकर यादव ने तय किया है कि संगठन मंत्री दिनेश द्विवेदी, कन्हैया गुप्ता, राजेश तिवारी,विक्रांत सिंह,बृजेश मिश्रा, श्रवण मिश्रा, अजय ,आबूशाद आदि अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर रोड पर कार्यरत  पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों के लिये गत 28 अप्रैल से अनवरत  लॉग डाऊन की अवधि तक  बिस्कुट,पानी,चाय,एवं कुछ खाद्य सामग्री को पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। ऐसा सेवा भाव का संकल्प ले लिये हैं। हरिशंकर यादव  तो जब से लॉक डाऊन से शुरू हुआ है,तभी से डाक विभाग के कर्मचरियों के लिये अपने घर से दूध लाकर प्रतिदिन चाय बनवा रहे हैं।इन्हें तो  समाज सेवा में मानो अपार हर्ष प्राप्त होता है,उन्होने अपने विभाग के समस्त कर्मचारियों का इस समाज सेवा यज्ञ में अपने स्वेच्छा से जो हो सके दबाव रहित होकर आहूति देने का आवाह्न किये हैं, समाज सेवा दिल से होती है दबाव से नही।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची