आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव के प्रयास से लगेंगी जिला अस्पताल में पहली वेंटिलेटर मशीन



     जौनपुर । जौनपुर शहर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव के प्रयास से जिला अस्पताल में पहली एवं आधुनिक वेंटिलेटर मशीन लगने जा रही है। जिसकी कीमत  12 लाख रुपये बतायी गयी है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी  डा राम जी पाण्डेय पत्र संख्या  वि नि यो / कोविड-19 से जारी पत्र के जरिए बताया गया है कि  शहर विधायक द्वारा दी गयी धनराशि से एक वेंटिलेटर मशीन एवं  पीटी किट 600, एन 95 मास्क 700, सर्जिकल गल्बस  2500, सर्जिकल मास्क थ्री प्लाई 2500 एवं कैप 5000 की  व्यवस्था की  जा रही है। इससे अब कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों का उपचार यहाँ जिला अस्पताल में संभव हो सकेगा।  
जिला चिकित्साधिकारी  ने यह भी बताया इसके साथ ही ट्रामा सेंटर में रखे हुए चार वेंटिलेटर मशीनों को जल्द चालू कराने का काम चल रहा है। इस तरह जिले में कुल पांच वेंटिलेटर मशीन कोरोना मरीजों के उपचार में सहायक होने जा रही है ।

Comments

  1. सांसद के पैसे वाला कब लगेगा

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार

जौनपुर:दर्दनाक हादसा: हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से सास की मौत, बहू का कटा हाथ — दो बच्चे सुरक्षित