निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा 27 अक्टूबर को,निरीक्षण कर सकेगा जन सामान्य- डीएम जौनपुर


जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी बैठक संपन्न हुई। 
जिसमें निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत एकीकृत निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जाएगा समस्त मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जन सामान्य के निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
पुनरीक्षण अवधि के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में छूटे हुए समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु निर्धारित फार्म-6 पर दावा तथा मतदाता सूची में प्रविष्टि मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने हेतु निर्धारित फार्म 7 पर आपत्ति प्राप्त करने का कार्य करेगें।
उक्त के अतिरिक्त किसी भी मतदाताओं के निवास स्थानान्तरण या मतदाता सूची के किसी प्रविष्टि में संशोधन या बिना सुधार के पहचान पत्र के प्रतिस्थापन और दिव्यांग व्यक्तियो के रूप में चिन्हांकित करने हेतु निर्धारित फार्म-8 पर दावा / आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा।
विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बीएलओ अपने मतदान स्थलों पर कार्य दिवन के समय तक उपस्थित रहकर उपरोक्तानुसार दावा या आपत्ति प्राप्त करेगे।
मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध कराये जाने हेतु आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थल हेतु बूथ लेवल एजेन्ट (बीएलए) नामित कर बीएलओ का सहयोग कराने हेतु निर्देशित करें तथा आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी दल/व्यक्ति/बीएलए द्वारा बल्क में दावा आपत्ति बीएलओ या कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया जायेगा और न ही स्वीकार किया जायेगा। प्रत्येक बीएलए द्वारा एक बार में अधिकतम 10 फार्म ही बीएलओ को उपलब्ध करा सकता है। इससे अधिक बल्क में फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगें। अभियान के सम्पूर्ण अवधि में एक बीएलए द्वारा 30 से अधिक फार्म प्राप्त नहीं कराया जा सकता है। आयोग द्वारा आनलाइन फार्म हेतु विशेष बल दिया जा रहा है ताकि संबंधित को उसके फार्म के स्टेटस की जानकारी प्राप्त होती रहे। http://voters.eci.gov.in पर आनलाइन फार्म भरा जा सकता है।बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान सहित विभिन्न राजनीतिकदलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त