वित्तविहीन विद्यालयों शिक्षकों और छात्रों के लिए सरकार की कोई योजना नहीं - आशुतोष सिन्हा एमएलसी


 माध्यमिक वित्तविहीन कालेजों के शिक्षकों, छात्रों के लिए निर्णायक लड़ाई लडेंगे - लाल बिहारी यादव

जनहित शिक्षण संस्थान महिमापुर गोमटी नगर जलालपुर का 21वां वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न 

जौनपुर । जनहित  शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में स्नातक क्षेत्र वाराणसी  के नव निर्वाचित एम एल सी  आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आज केन्द्र व प्रदेश की सरकार  जाति, धर्म  व साम्प्रदाय  की राजनीति  के जरिए लोगों को बांटने का कार्य  कर रही है। ऐसी ताकतों से देश समाज के लोगों को बचना होगा।
आज रविवार को जनहित शिक्षा संस्थान महिमापुर गोमटी नगर जलालपुर के आयोजित  21वें वार्षिकोत्सव समारोह को एम एल सी आशुतोष सिन्हा  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में उक्त बातें कही । श्री सिन्हा  ने कहा कि सरकार  वित्तं विहीन विद्यालयों  के शिक्षकों  व बच्चों  के लिये कोई भी योजनाएं संचालित नहीं  कर रही है । जब कि सपा सरकार  के मुखिया अखिलेश यादव  वित्त विहीन विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों का भी ध्यान  रखकर अच्छी योजना चलाकर लाभ पहुंचाने का कार्य किया था। शिक्षक  एम एल सी  लाल बिहारी यादव ने कहा कि विद्यालयों  से बच्चों का भविष्य  संवरता है।  स्कूलों  से निकले  बच्चे  देश की दशा दिशा तय करते है। एक राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है।  शिक्षकों, वित्त विहीन विहीन विद्यालयों, राजकीय  ,संस्कृति  विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों की सभी समस्याओं का हल करने का पूरा प्रयास करेंगे ।उन्होंने कहा कि  सरकार की मंशा विद्यालयों  के प्रति  ठीक नहीं  है।  सरकार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। लोगों  के इसके लिये जाति सम्प्रदाय, व धर्म से ऊपर उठकर इस सरकार को हटाकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में  2022 में  सपा की सरकार बनाना होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में  किसी को कोरोना  नहीं  है।सरकार  बच्चों को कोरोना होने का भय दिखाकर  छोटे बच्चो के स्कूलों  को बंद करि दिया है । ताकि गरीब मजदूर व किसानों  के बच्चे पढ़ने  न पायें । क्योंकि बच्चे  पढ़ेगे  तो अमीरों  के बच्चों की बराबरी  करने लगेंगे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  करते हुए सपा के  जिलाध्यक्ष  लालबहादुर  यादव ने कहा कि  इस समय देश व प्रदेश  बहुत  ही नाजुक  दौर से गुजर रहा है। इतनी भयावह स्थिति  कभी नहीं  हुई  थी। आज  गलत नीतियों के चलते संविधान  का माखौल  उड़ाया जा रहा है। इस अवसर पर  वरिष्ठ  पत्रकार एवं जौनपुर प्रेस क्लब के  कपिलदेव  देव मौर्य,  अब्दुल हक अंसारी, काशी विद्यापीठ के  डा. आर पी सिंह, सपा नेता  मधुसूदन सिंह  , प्रबन्धक कुटीर चक्के इन्टर कालेज अजेन्द्र दूबे,  , प्रदीप जायसवाल, प्रधानाचार्य डा0आर डी सिंह, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर आए हुए  सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर संस्थान के प्रबंधक  पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज ने स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन  श्याम बहादुर पाल ने किया। कालेज की छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । इस अवसर पर जहां बेटी दिवस पर बेटियों के सुरक्षा से लेकर उनके विकास पर चर्चा किया गया वहीं पर अतिथियों ने स्व0 कर्पूरी ठाकुर के जयन्ती  चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड