जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में विधायक रमेश मिश्रा ने लगाई शिकायतों की झड़ी


जिलाधिकारी ने 30 जून तक प्रगति समीक्षा का दिया आश्वासन
जौनपुर।
 कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद जौनपुर के तीन विधायकों – जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय, बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा, मुंगराबादशाहपुर के विधायक  पंकज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान बदलापुर विधायक  रमेश मिश्रा ने खारे व आर्सेनिक युक्त जल से जूझ रहे 10 गांवों की सूची प्रस्तुत कर जनस्वास्थ्य की गंभीर चिंता को उजागर किया। कई गांवों में ओवरहेड टैंक का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। इस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे संवेदनशील गांवों में प्राथमिकता के आधार पर तत्काल जलापूर्ति कार्य आरंभ कराए जाएं, ताकि ग्रामीणों को जल्द स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल मिल सके।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा ओवरहेड टैंक निर्माण, सड़क रिस्टोरेशन, पाइप लाइन बिछाने, नल कनेक्शन वितरण, स्वीकृत डीपीआर, सोलर पंप की स्थापना एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की प्रगति की बिंदुवार जानकारी ली गई। कार्यदायी संस्थाएं एफकॉन और वेलस्पन के कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण  महेंद्र राम ने अब तक की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

बैठक के दौरान सड़कों के रिस्टोरेशन कार्य में धीमी गति को लेकर जनप्रतिनिधियों ने असंतोष व्यक्त किया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जून 2025 को सभी ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी और जल जीवन मिशन अधिकारियों के साथ पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही जिन स्थानों पर ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो चुके हैं, उनका उद्घाटन म जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाएगा।

पीली नदी को पुनर्जीवित करने की पहल

बैठक में पीली नदी के जीर्णोद्धार को लेकर भी चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में प्रशासन और जिलाधिकारी की पहल की सराहना की और आम जन की भागीदारी व श्रमदान से नदी को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर प्रसन्नता जताई।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि “हर घर जल” योजना प्रधानमंत्री की प्राथमिक परियोजनाओं में है, और इसका उद्देश्य हर व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। यह एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर बोरिंग असफल हो रही है, वहां पास के गांवों से जल उपलब्ध कराते हुए कार्यों में तेजी लाएं।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक  के. के. पांडे, उपयुक्त मनरेगा  सुशील त्रिपाठी, जल जीवन मिशन के अधिकारीगण, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त, 232 लोग सवार

*जौनपुर में आकाशीय बिजली ने बरसाया कहरदो सगे भाई सहित 6 लोगों की हुई मौत*

*पहले गले में माला पहनाया, फिर नेता जी का कालर पकड़कर कर दिया थपेड़ों से पिटाई, .....जौनपुर में सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष को पीटने का विडिओ वायरल।*