*जौनपुर। जिले के महराजगंज थाने की पुलिस टीम द्वारा निवारक कार्यवाही मे 08 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय*
जानकारी के अनुसार महराजगंज के कुशल थाना प्रभारी अमित पाण्डेय के नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.06.2025 को को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी एन एस एस में कुल 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-* 1.सतीश गौतम पुत्र लालाराम गौतम , 2.सुरज गौतम पुत्र मुन्नीलाल गौतम, 3.रामदवर गौतम पुत्र स्व0 सन्तलाल गौतम, 4 विजय गौतम पुत्र रामदवर गौतम, 5.राजन गौतम पुत्र सूर्यपाल गौतम निवासीगण ठंगहा थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, 6.दीपक कुमार पुत्र स्व0 जवाहर, 7.रायसाहब पुत्र रामलौटन लाल, 8.सुवास पुत्र श्रीमुरली निवासीगण कोल्हुआ थाना महराजगंज जनपद जौनपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –* 1.उ0नि0 श्री कृपाशंकर मिश्र थाना महराजगंज जनपद जौनपुर। 2.उ0नि0 श्री जीयुत बन्धन प्रसाद थाना महरागंज जनपद जौनपुर । 3..का0 रोहित सिंह थाना महराजगंज जनपद जौनपुर ।
Comments
Post a Comment