जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, 09 लोग घायल

जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित रेलवे फाटक के डिवाइडर से टकराने के बाद गड्ढे में जा गिरी। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 09 लोग घायल हो गए। शादी से लौटते समय हुआ हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौटकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार शाहगंज क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंची, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर कई पलटे खाते हुए गड्ढे में जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।

घायलों को जिला अस्पताल रेफर 

स्थानीय लोगों ने शोर सुनते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और सभी को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

कारणों की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। उधर, घटना से शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प