विद्यार्थी रोजगार मेले का उठाएं लाभ - कुलपति


दो दिवसीय रोजगार मेला 12 जून से

कॉलेज और परिसर के विद्यार्थियों को मिलेगा मौका

600 से अधिक पदों के लिए होगा चयन

जॉब फेयर-2025

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 12 और 13 जून को “जॉब फेयर–2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय इस रोजगार मेले में विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक के अंतिम वर्ष और पास आउट विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए तैयारी की गई है. इसमें देश की प्रतिष्ठित 8 कंपनियों में विभिन्न पदों पर जॉब देने के लिए प्रक्रिया की जाएगी.

बुधवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्लेसमेंट सेल के पदाधिकारियों और जॉब फेयर के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार को तैयारियों के लिए दिशा- निर्देश दिए. कुलपति ने कहा कि इस परिसर के विद्यार्थियों के साथ ही साथ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को  भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह रोजगार मेला लगाया जा रहा है इसका लाभ  उठायें.

जॉब फेयर के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि 900 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जो विद्यार्थी किन्हीं कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाए है वह भी सीधे रोजगार मेले में आकर अपना पंजीकरण करा सकते है. ईएलजीआईइंटेलिस्मार्ट प्राइवेट लिमिटेडवी प्रोटेक्टक्रेडियलोआरबीएल बैंकएसबीआई कार्ड्सटीमलीज एयरटेल एवं टीमलीज एयरटेल कंपनी के विभिन्न पदों पर जॉब फेयर में चयन होगा.     

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्लेसमेंट समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि रोजगार मेले में आने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को रुकने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि 12 जून को परिसर और 13 जून को महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने आने वाले विद्यार्थी अपने साथ रिज्यूमे, पासपोर्ट साइज़ फोटो और अपने संस्थान का परिचय पत्र अवश्य लेकर आये.

उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट के लिए 650  रिक्तियां है. रोजगार मेले का उद्घाटन महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में 12 जून को सुबह 10 बजे होगा उसके बाद प्लेसमेंट पूर्व व्याख्यान का आयोजन होगा. विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल, इन्क्यूबेशन सेंटर और इलेक्ट्रिकल विभाग में चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत