*मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुरडी.एल.एड. समर कैंप-2025 का सफल आयोजन*
मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में संचालित डी.एल.एड. प्रशिक्षण सत्र 2023 एवं 2024 के प्रशिक्षुओं द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं में सृजनात्मकता, नेतृत्व क्षमता, व्यक्तित्व विकास एवं विषयगत समझ को विकसित करना था।
समर कैंप के अंतर्गत विविध शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इन गतिविधियों में विशेष रूप से –
चार्ट पेपर निर्माण प्रतियोगिता : जिसमें विभिन्न शैक्षिक विषयों एवं सामाजिक मुद्दों पर आकर्षक, ज्ञानवर्धक एवं संदेशपरक चार्ट तैयार किए गए।
भाषण प्रतियोगिता : इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली एवं प्रेरक भाषण प्रस्तुत किए।
निबंध लेखन प्रतियोगिता : जिसमें सभी प्रतिभागियों ने समसामयिक विषयों पर अपनी लेखनी के माध्यम से विचार अभिव्यक्त किए।
उक्त सभी कार्यक्रमों में प्रशिक्षुओं ने अत्यंत उत्साह, समर्पण एवं रचनात्मकता के साथ भाग लिया। शिविर के दौरान उनकी प्रस्तुतियों में शैक्षिक दक्षता, नवाचार एवं भावनात्मक अभिव्यक्ति का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
समर कैंप के सफल आयोजन हेतु प्रशिक्षकों द्वारा भी मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने प्रशिक्षुओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होते हैं।
अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए तथा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी शिक्षकों व प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Comments
Post a Comment