ऊर्जा संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं - प्रो सारिका


इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स- इंडिया- वाराणसी लोकल सेंटर ने अशोक इंस्टीट्यूट में "ऊर्जा संरक्षण दिवस-2023" मनाया। प्रोफेसर एसएन उपाध्याय, पूर्व निदेशक आईआईटीबीएचयू, प्रोफेसर बीएन राय, अध्यक्ष-आईई, इंजीनियर। आरएसपी गुप्ता-पूर्व अध्यक्ष-आईई और मुख्य अभियंता सिंचाई, आईई के सदस्य और साथी, अशोका के संकाय और छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वागत भाषण अध्यक्ष-आईई द्वारा दिया गया। ऊर्जा संरक्षण दिवस-2023 का विषय अनुजा सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रो. एसएन उपाध्याय, प्रो. बीएन राय, ए.आर. आरएसपी गुप्ता एवं डॉ. ब्रिजेश सिंह- निदेशक फार्मेसी ने ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये। अभियंता राहुल मौर्य ने  का परिचय दर्शकों से कराया। प्रोफेसर सारिका श्रीवास्तव, निदेशक, अशोका इंस्टीट्यूट ने "जलवायु परिवर्तन पर ऊर्जा संरक्षण का प्रभाव" पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा की ऊर्जा संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। प्रत्येक कार्य, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, उज्जवल और हरित भविष्य में योगदान देता है!ऊर्जा संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। प्रत्येक कार्य, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, उज्जवल और हरित भविष्य में योगदान देता है! ईआर संतोष कुमार, कार्यकारी अभियंता, यूपीपीसीएल कार्यक्रम के संयोजक थे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार