बिना मान्यता के स्कूल बंद होंगे ,बीईओ पर कार्यवाही होगी
जनपद जौनपुर में बिना मान्यता के प्राइवेट स्कूल संचालकों के लिए बुरी खबर है अब जिले के किसी भी विकासखंड में विद्यालय संचालित होते पाए गए तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पेयरिंग किए गए विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र सुरक्षित सुविधापूर्ण तरीके से चलाई जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि 500 मीटर से अधिक दूरी पर यदि विद्यालय है तो उसे केंद्र ना बनाया जाए।
आंगनबाड़ी केंद्र की शिफ्टिंग उस कमरे में हो, जहां मूलभूत आवश्यकता की समस्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी विद्यालय शिफ्टिंग से अवशेष रह जाएं उसे ग्राम पंचायत के वाचनालय के रूप में विकसित करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे।
उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि यदि बिना मान्यता के किसी भी विकासखंड में विद्यालय संचालित किया जाए हुए पाए गए तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एमडीएम गुणवत्तापूर्ण बनाया जाए,इस मौसम में बैगन और पत्तेदार साग बच्चों को ना खिलाए जाए। सोयाबीन, टमाटर,काबुली चना का प्रयोग किया जाए, सघन अभियान चलाकर सभी विद्यालय में वृक्षारोपण कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित डीटीएफ के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment