जीएमआर वारालक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरमैन के जन्मदिन पर बच्चों को मिला उपहार
प्राथमिक विद्यालय प्रथम जीएमआर फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम संपन्न : बच्चों को दिए शिक्षण सामग्री
थरवई / जनपद प्रयागराज के विकासखंड सोरांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्रथम में जीएमआर वारालक्ष्मी फाउंडेशन कंपनी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चों को उपहार के रूप में शिक्षण सामग्री वितरित किया गया। जीएमआर फाउंडेशन के ग्रुप चेयरमैन के जन्मदिन पर विकास खंड सोरांव के प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज प्रथम को चयनित किया गया था जिसमें उनके जन्मदिन पर बच्चों के साथ केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी को केक खिलाते हुए उपस्थित बच्चों जन्मदिन उपहार में शिक्षण सामग्री गिफ्ट के रूप में दिया गया। जब बच्चों को उपहार मिला तो सभी के चेहरे पर एक खुशी की झलक देखी गई। इस वारालक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि इस कंपनी सभी को निःशुल्क मेडिकल जाँच, दवा आदि सभी चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं।
यह कार्यक्रम रोहित शुक्ला जी के सौजन्य से सम्पन्न हुआ इस मौके पर सौरभ महरोत्रा, अर्पित पांडेय, जयशंकर प्रसाद, मिन्हाज आलम एवं जी एम आर वारालक्ष्मी की मेडिकल टीम उपस्थित रहे। मौके पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गरिमा तिवारी टीचर्स में संध्या, कंजिका पाण्डेय, संजू, आंचल मौर्या, कंचन देवी आदि उपस्थित रहीं।
कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment