श्री गौरीशंकर धाम पर श्रृद्धालुओं की रही भारी भीड़
एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर धाम पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। प्रातःकाल मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु भगवान गौरीशंकर को जल, दूध, धतूरा, पुष्प, अक्षत आदि चढ़ाने में लगे रहे। भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को अलग-अलग कतारों में खड़ा कर दर्शन कराया गया। मंदिर के सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं को अलग-अलग कतारों में खड़ा करके दर्शन कराया जा रहा है।
श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर समिति के पदाधिकारी भी दर्शन कराने में लगे रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ए.के. सिंह ने पहुंकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेन्द्र सिंह को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान देखने को मिला की प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपना काम कर रहा है।
Comments
Post a Comment