डीएम ने फरियादियों को बांटे पौधे, मंत्री के दौरे से पहले लिया तैयारियों का जायजा
इस क्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क, जौनपुर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अमलतास, बाटलब्रश, गुलाचीन, मौलश्री और टिकोमा जैसी छायादार, फूलदार एवं फलदार प्रजातियों के पौधे रोपे और उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा, “पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। हर नागरिक को कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। वृक्ष रहेगा तभी जीवन रहेगा।”
इस अवसर पर जनसुनवाई के दौरान फरियादियों में भी पौधों का वितरण किया गया। डीएम ने सभी फरियादियों से अपील की कि वे भी इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने आस-पास हरियाली बढ़ाएं।
कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी, पर्यावरण प्रेमी, स्कूलों के बच्चे और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पौधरोपण कर हरियाली के संकल्प को साकार करने में योगदान दिया।
प्रभारी मंत्री के दौरे से पहले निरीक्षण
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अगले चरणों की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विकास खंड सुईथाकला के कम्बरपुर में होने वाले वृहद पौधरोपण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि 09 जुलाई को जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में कम्बरपुर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम प्रस्तावित है, वहीं 10 जुलाई को पीली नदी के तट पर भी एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, खंड विकास अधिकारी, वन विभाग और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जन-जागरूकता के लिए सांस्कृतिक प्रयास
पौधरोपण महाअभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने हेतु विकास खंडों, विद्यालयों और महिला समूहों की सहभागिता से गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं रैलियों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता फैलाई जा रही है।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और एक पेड़ अवश्य अपनी मां के नाम लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत छोड़ें।
Comments
Post a Comment