उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरूद्दीनपुर में विधायक जगदीश राय ने लगाया पौधा
उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरूद्दीनपुर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत बच्चों ने लगाया हरियाली का संकल्प
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरूद्दीनपुर में मंगलवार को ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और छायादार व फलदार पौधों का रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
इस प्रेरणादायी कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय ने किया। पौधरोपण कार्यक्रम में उनके साथ खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य भी उपस्थित रहे। विधायक श्री राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “पेड़ लगाना जितना आवश्यक है, उससे अधिक जरूरी है उन पौधों की देखभाल और संरक्षण। आज जो पौधे लगाए गए हैं, वे आने वाले कल की सांसें हैं।”
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग खंड 2 के इंजीनियर और चार सहायक अभियंताओं ने पौधे उपलब्ध कराए तथा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें मिठाइयां भी वितरित कीं।
खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए कहा, “हर जीव का अस्तित्व उसके पर्यावरण पर निर्भर करता है। जीवन को बचाने के लिए हर बच्चे को वृक्षारोपण की आदत डालनी चाहिए।”
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “हर बच्चा अपनी माँ के नाम एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा का संकल्प ले, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति, प्रधानपति विरेंद्र यादव, महेन्द्र यादव, पद्माकर राय, गोमती, आनंद सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।
विद्यालय परिसर हरियाली से न केवल सजा बल्कि बच्चों के मन में पर्यावरण प्रेम की गहरी छाप छोड़ गया।
Comments
Post a Comment