एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फाफामऊ थाना प्रभारी ने और उनकी टीम ने किया वृक्षारोपण



फाफामऊ / बुधवार को थाना फाफामऊ के प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत थाना फाफामऊ के नवीन परिसर में कई पेड़ों का वृक्षारोपण किया। अभियान में उपनिरीक्षक दिनेश शुक्ला, उपनिरीक्षक दिनेश यादव उपनिरीक्षक सोनू सिंह उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, उप निरीक्षक, बृजेश चौरसिया उपनिरीक्षक बसर अहमद उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद मुख्य रूप से शामिल रहे। थाना अध्यक्ष फाफामऊ अश्विनी कुमार सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण की खुशहाली के लिए एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे हमारा क्षेत्र और पर्यावरण हरा भरा रहे। पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है। ‌ फाफामऊ पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की क्षेत्रीय लोगों ने प्रशंसा की।


 कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम