*बिजनौर आ रही मंत्री गुलाबो देवी सड़क हादसे में हुईं जख्मी, काफिले के सामने अचानक कार आने से हुआ हादसा*
उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार दिल्ली से बिजनौर जाने के दौरान हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी पुलिस चौकी के पास फ्लाईओवर पर हादसे का शिकार हो गई। मंत्री गुलाब देवी बिजनौर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रही थीं। हादसे में उनके माथे में मामूली खरोंच आई है। जबकि उनके ड्राइवर सतवीर के हाथ में चोट है। काफिले में शामिल एस्कॉर्ट समेत दो अन्य कार भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसा आगे चल रही कारों के अचानक रुक जाने से हुआ। पुलिस चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार बिजनौर जाने के दौरान मंत्री गुलाब देवी का काफिला एनएच-09 से होता हुआ बिजनौर जा रहा था। छिजारसी टोल पार करने के बाद एलिवेटेड फ्लाईओवर पर चढ़ने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सेंट्रो कार होने के कारण अचानक काफिला रोका गया, जिससे पीछे चल रहीं करीब चार कारें आपस में भिड़ गईं। गाड़ियों की टक्कर से अफरा-तफारी जैसे हालात बन गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार के चालकों को हिरासत में लिया। जबकि मंत्री व उनके चालक को रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments
Post a Comment