फाफामऊ पुलिस रात में कर रही है लगातार गस्त



फाफामऊ / थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में फाफामऊ पुलिस की टीम सतर्कता और आम लोगोंकी सुरक्षा हेतु लगातार रात्रि ग्रस्त पर निकल रही है। फाफामऊ चौराहा हो फाफामऊ जंक्शन हो शांतिपुरम का क्षेत्र हो सभी जगह दिन हो या रात फाफामऊ पुलिस लगातार लोगों की सेवा में तत्पर है। इसका नेतृत्व और मॉनिटरिंग स्वयं फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह कर रहे हैं। 
गस्त करने वाली पुलिस टीम में किशोरी लाल प्रजापति दिनेश शुक्ला दिनेश यादव सोनू सिंह बृजेश चौरसिया शैलेंद्र कुमार आदि सहित फाफामऊ की पुलिस टीम आम लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है। क्षेत्रीय लोगों व्यापारियों ने फाफामऊ पुलिस की इस क्रियाशीलता पर खुशी जाहिर की है।

कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*