वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ: विधायक गुरु प्रसाद मौर्य


आपके लिए एक पेड़, सभी के लिए एक भविष्य : वन क्षेत्राधिकारी दिव्या मिश्रा

थरवई / शासन के निर्देश पर बुधवार को वृक्षारोपण महाअभियान के तहत थरवई क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतवारडीह पड़िला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने स्वयं पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक मौर्य ने वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए प्राणवायु के समान हैं यदि हमें आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और सुरक्षित पर्यावरण देना है, तो अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह निरंतर चलने वाली जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में दिव्या मिश्रा वन क्षेत्राधिकारी सोरांव ने भी लोगों को पौधारोपण के वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब प्रत्येक नागरिक वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसके पालन-पोषण और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाएगा।  इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेंद्र गिरी, डिप्टी रेंजर मशहूद अहमद, उपनिरीक्षक शैलेश कुमार, के. के. त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में लोगों से अपील की गई कि वे अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। वहीं मौके ग्राम प्रधान महेन्द्र गिरि, पूर्व ब्लॉक प्रमुख तुलसी राम सरोज, ए डी ओ पंचायत सुरेंद्र कुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित मौर्य, लवलेश, विपिन आदि सभी उपस्थित रहे।

 कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम