मौसम की दगाबाजी ने बढ़ाई किसानों की मुसीबतें*..


मानसून की कमजोर प्रगति खरीफ फसलों की बुवाई में  बन रही बड़ी बाधा...

एक तरफ जहां बुआई का पीक सीजन चल रहा है तो वहीं खेतों में उड़ती धूल किसानों की बढ़ा रही है चिन्ता।

पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में किसान धान की रोपाई के लिए बारिश के पानी पर निर्भर रहता है।

कुछ क्षेत्रों में नहरें भी हैं लेकिन उसमें अभी तक पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है।

ऐसे में फसलों की बुआई धान की रोपाई का महत्वपूर्ण समय तेजी से निकलता जा रहा।

फसलों की समय से बुआई न होने पर उनके उत्पादन पर भी विपरीत असर पड़ता है।

ऐसे में अब किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।