स्कूली वाहनों के विरुद्ध चला विशेष चेकिंग अभियान, 56 वाहनों की जांच, 16 के काटे गए चालान

जौनपुर, 09 जुलाई 2025 — जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध एक विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान 09 जुलाई को शहर में विभिन्न स्थानों पर संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा वाहन चालकों को मानक का पालन करने हेतु जागरूक करना रहा।

अभियान के दौरान कुल 56 स्कूली वाहनों की गहन जांच की गई। इस जांच में बसों की खिड़कियों की

संरचना, जालियों की स्थिति, आपातकालीन द्वार की उपलब्धता, वाहन की फिटनेस, आरसी, बीमा, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तथा सीटों की संख्या के अनुसार बच्चों को बैठाने जैसे मानकों की जांच की गई।

मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 16 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा यह भी देखा गया कि कई वाहनों में सीट से अधिक बच्चों को बैठाया गया था, जो कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।

इस दौरान जनपद के सभी विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे निजी वाहनों का उपयोग बच्चों के स्कूल आने-जाने में न करें। साथ ही सभी स्कूली वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कराकर ही उन्हें संचालन की अनुमति दें।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में कोई भी स्कूल या वाहन चालक इन निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।

यातायात प्रभारी ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए केवल अधिकृत और सुरक्षित वाहनों का ही प्रयोग करें।

यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम