Posts

भीषण सड़क हादसे में आठ की मौत करीब तीन दर्जन दर्शनार्थी कैसे हुए

Image
जौनपुर के बदलापुर के सारेखनपुर में एक बाद एक सड़क हादसे में कुल आठ की मौत झारखंड से दर्शनार्थीयों से भरी सुमो हादसे के बाद अयोध्या जा रही थी सुमो जिसमें पांच की मौत और करीब छ घायल, घटना के कुछ समय बाद इसी स्थान पर एक दर्शनार्थियों से भरी बस राशन लदी ट्रक जो सरकारी राशन लादकर जा रहा था बरेली जिसमें जा घुसी दर्शनार्थियों से भरी बस जिसमें चालक सहित दो महिलाओं की कुल दोनों सड़क हादसे एक के बाद दो हादसों में हुई आठ की मौत से मची चीख पुकार बस में सवार लगभग ढाई दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर  बस सवार सभी दर्शनार्थी प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे दर्शन करने दिल्ली के बताय जा रहे बस पर सवार सभी श्रद्धालु हाईवे पर लोगों के लिए काल बनकर दौड़ती रही गाड़ियां बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर NH731 का मामला

ब्रेकिंग न्यूज़:भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री घोषित और प्रवेश वर्मा उपमुख्यमंत्री

Image
नई दिल्ली:भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री घोषित किया। 2025 के चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं, जबकि आप को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा।  रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक बनीं और उन्होंने आप की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया। रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) से राजनीति में आईं और तीन बार पार्षद व दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) की मेयर रह चुकी हैं। 20 फरवरी को दोपहर 12:35 बजे रामलीला मैदान में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। भाजपा ने महिला समृद्धि योजना, यमुना सफाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ SIT गठित करने का एजेंडा पेश किया है।  1998 में सुषमा स्वराज के बाद भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता हासिल की है। पर्वेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

टैंकर की चपेट में आने से दो श्रद्धालु की मौके पर मौत दो घायल

महाकुंभ 2025 :–  बेटी और माँ हुई अकेली, इकलौता भाई व पिता का हटा साया  थरवई / महाकुम्भ में संगम स्नान करने आये थे श्रद्धालुओं की चपेट में आने से पिता और पुत्र की हुई मौत। शुक्रवार को महाकुम्भ स्नान के लिए चारों श्रद्धालु आये थे वापसी के दौरान कोखराज हंडिया नेशनल हाइवे पर सुबह करीब नौ बजे के आस पास थाना क्षेत्र थरवई के बेरुई के सामने खड़ी टैंकर में पीछे से आ रही चार पहिया वाहन टैंकर में जा घुसी जिसमें दो जिसमें लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतक बेटा राजा पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता मनोज कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी बावनगंज जिला कटिहार बिहार के रहने वाले थे वहीं घायल माँ रूबी पत्नी मनोज कुमार चालक गणेश कुमार पुत्र हेमचंद्र निवासी ग्रैंड आइवा सेक्टर 103 फ्लैट न 401 दिल्ली। घटना कोखराज हंडिया नेशनल हाईवे पर पर थाना क्षेत्र बेरुई के सामने खड़ी टैंकर में पीछे से आ रही चार पहिया वाहन जा घुसी। बताया जा रहा की कार चालक झपकी के चलते ऐसा होने की संभावना जताई जा रही। कार कैसे टैंकर में जा घुसी कारण स्पष्ट नहीं हो सका। घटना की सूचना परिजनों को द...