भीषण सड़क हादसे में आठ की मौत करीब तीन दर्जन दर्शनार्थी कैसे हुए

जौनपुर के बदलापुर के सारेखनपुर में एक बाद एक सड़क हादसे में कुल आठ की मौत

झारखंड से दर्शनार्थीयों से भरी सुमो हादसे के बाद अयोध्या जा रही थी सुमो जिसमें पांच की मौत और करीब छ घायल, घटना के कुछ समय बाद इसी स्थान पर एक दर्शनार्थियों से भरी बस राशन लदी ट्रक जो सरकारी राशन लादकर जा रहा था बरेली जिसमें जा घुसी दर्शनार्थियों से भरी बस जिसमें चालक सहित दो महिलाओं कीकुल दोनों सड़क हादसे एक के बाद दो हादसों में हुई आठ की मौत से मची चीख पुकार

बस में सवार लगभग ढाई दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर बस सवार सभी दर्शनार्थी प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे दर्शन करने दिल्ली के बताय जा रहे बस पर सवार सभी श्रद्धालु

हाईवे पर लोगों के लिए काल बनकर दौड़ती रही गाड़ियां

बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर NH731 का मामला

Comments

Popular posts from this blog

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर: मतपेटिकाएं ब्लॉक पहुंचीं, गांवों में शुरू हुआ जोरदार प्रचार