Posts

ब्लॉक स्तरीय कुश्ती व जूडो प्रतियोगिता हुई संपन्न

Image
घटनाएं अखबार, सोरांव / प्रयागराज   शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता उ प्रा विद्यालय मलाकचौधरी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज  देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव  सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में कुश्ती और जूडो की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे कुश्ती बालक वर्ग में 25 किलो आनंद उ प्रा वि मलाकचौधरी प्रथम, 30किलो आयुष प्रथम, 35 किलो सूर्या प्रथम, 40 किलो अब्दुल्ला प्रथम, 45 किलो अर्जुन प्रथम तथा बालिका वर्ग में 25 किलो राधिका प्रथम, 30 किलो सुनैना प्रथम, 35 किलो मीना प्रथम,  40 किलो जायरा प्रथम, 45 किलो प्रिया प्रथम रही। निर्णायक दयानंद मिश्र, सावित्री यादव संतोष कुमार, माया यादव प्रभाकर मौर्य, रणविजय सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, साधना यादव, वासुदेव, राजेश कुशवाहा, निशा पांडेय, नवरेज आलम रहे। उ प्रा विद्यालय मलाकचौधरी की समस्त सहायक अध्यापिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। तथा 21जुलाई को ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय भदरी मे...

पीयू परिसर में कड़ी निगरानी में हुई प्रवेश परीक्षाएं

Image
सुचिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई तीनों पाली की परीक्षा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र  2025-26  में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षाएं उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में सफलतापूर्वक शुक्रवार को सम्पन्न हुईं। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई ,  जिनमें पहली पाली सुबह  9:00  से  11:00  बजे तक डी. फार्मा और बी.कॉम ऑनर्स ,    दूसरी पाली दोपहर  12:00  से  2:00  बजे तक एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड) और बी.टेक तथा तीसरी पाली अपराह्न  3:00  से  5:00  बजे तक बीसीए पाठ्यक्रम की परीक्षा कराई गई। प्रवेश परीक्षा अत्यंत सुचिता ,  पारदर्शिता और कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ सम्पन्न कराई गई। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा समिति के सदस्य लगातार कमरों का भौतिक निरीक्षण भी कर रहे थे। परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच की गई ,  जिससे अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई संभावना न रहे। पर...

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अंतर जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार

Image
दाएं पैर में लगी गोली उपचार हेतु भेजा गया अस्पताल खुटहन -जौनपुर-   मरहट नहर पुलिया के बगल बड़नपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास गुरुवार की देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। वह जौनपुर, आजमगढ़ व अंबेडकर नगर जिले के विभिन्न थानों में वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा बचाव हेतु किए गए फायर से तस्कर के दाएं पैर में गोली लग गई। उसे उपचार हेतु सीएससी लाया गया। जहां से बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।उसके पास से एक तमंचा,खोखा और कारतूस तथा चोरी की बाइक व सात सौ रुपए बरामद किया गया। खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी कलीम पुत्र अब्दुल सलाम जौनपुर जिले के अलावा आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिले में पशुक्रूरता,आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संज्ञेय आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। तीनों जिलों में उसके खिलाफ कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी तलाश कई थानों की पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि कलीम उक्त ईंट भट्ठे के पास बाइक लेकर खड़ा है। वह कोई घटना अंज...

श्रावण मास के दृष्टिगत पुलिस ने पड़िला धाम क्षेत्र में किया पैदल गस्त

Image
सुरक्षा व्यवस्था को एक्टिव दिखी पुलिस  थरवई / श्रावण मास को दृष्टिगत इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने अपनी टीम के साथ पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में क्षेत्र में पैदल किया गया। गस्त के दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार गौतम नें बताया की शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पैदल गस्त किया गया। वहीं मंदिर मंदिर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए हर जगह विशेष निगरानी रही। साथ ही पुलिस चौकी पांडेश्वर नाथ धाम का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मौजूद रहे टीम में अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार, एस आई जितेंद्र कुमार, अंकित कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर निधि पटेल, रिचा वर्मा सहित समस्त पुलिस टीम में गस्त के दौरान मौजूद रहे।  कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

फाफामऊ बाईपास पर पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित।

Image
फाफामऊ / लगातार हो रही बारिश के कारण फाफामऊ बाईपास पर जय गुरुदेव आश्रम से 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और सड़क पर आकर गिर गया जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया सूचना पाकर मौके पर फाफामऊ थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे। बारिश में भीगते हुए थाना प्रभारी जेसीबी बुलवाकर उसकी मदद से पेड़ को रास्ते से हटवाया और जाम खुलवाया। जाम की सूचना पाकर मौके पर एसीपी चंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। फाफामऊ पार्षद पति श्याम बाबू गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे और जाम खुलवाने में सहयोग किया जाम खुलने के बाद प्रयागराज जाने के लिए आवागमन सामान्य हो सका। ‌ फाफामऊ पुलिस के अथक प्रयास की वजह से जाम जल्दी खुल गया। भारी बारिश होने के बावजूद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश यादव उप निरीक्षक बृजेश चौरसिया उपरीक्षक सोनू सिंह और फाफामऊ पुलिस टीम के अन्य साथी मौके पर मौजूद रहे और आवागमन सामान्य करने में लगे रहे।   कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

आसमान से बरसी रहमत की बूंदें, किसानों के चेहरे खिले

Image
जौनपुर -- जनपद में बुधवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने किसानों की उम्मीदों को फिर से पंख दे दिए हैं। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश से बृहस्पतिवार की सुबह जब किसानों ने अपने खेतों में पानी लबालब भरा देखा, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। अब तक धान की रोपाई केवल वही किसान कर पा रहे थे, जिनके पास पंपिंग सेट की सुविधा थी या जिनके खेत नहरों के किनारे थे। लेकिन इस बारिश ने उन सीमांत और साधनहीन किसानों के लिए भी रास्ता खोल दिया है, जो अब तक पानी के अभाव में रोपाई शुरू नहीं कर सके थे। जिन किसानों ने 15-20 दिन पहले धान की रोपाई कर दी थी, उनके लिए यह बारिश खेतों में खाद डालने का भी अवसर लेकर आई है। मछलीशहर विकास खंड के गांव  बामी  में भी उत्साह का यही नज़ारा देखने को मिला, जहां सीमांत किसान अब धान की रोपाई में जुट गए हैं। गांव के किसान मुंशी प्रजापति, पुल्लू यादव, राम श्रृंगार बिंद, कल्लन सरोज और मोहित गौड़ बारिश से बेहद उत्साहित हैं। ये किसान न केवल अपने बीघे-दो बीघे खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं, बल्कि दूसरों के खेतों में बटाई पर खेती करने की भी योजना बना रह...

विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18- 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षा

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए परीक्षाएं तीन पालियों में उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में 18 व 19 जुलाई 2025 को आयोजित की गई है. 18 जुलाई को प्रथम पाली 9:00 से 11:00 में डी. फार्मा और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश परीक्षा, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 तक में  एलएलबी 5 वर्ष इंटीग्रेटेड, बीटेक के 10 प्रोग्राम में तथा तृतीय पाली 3:00 से 5:00 में बीसीए होना है. 19 जुलाई को प्रथम  पाली 9:00 बजे से 11:00 बजे बीएससी के सभी प्रोग्राम में, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 के एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, एचआरडी,  ई-कॉमर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्सम तथा तीसरी पाली 3:00 से 5:00 के बीच बीबीए, एल एल म, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमसीए, एमएससी के बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा होनी है समन्वयक पीयूकैट ने बताया  कि कुल 34 विषयों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है अभ्यर्थी अपने समर्थ लागिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.