नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से आमजन से आवेदन आमंत्रित
नागरिक सुरक्षा सेवा में स्वयंसेवक बनने का सुनहरा अवसर जौनपुर। नागरिक सुरक्षा संगठन में सेवा देने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ अभय कुमार प्रसाद द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार स्थानीय क्षेत्र की भली-भांति जानकारी रखने वाले, साहसी, प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले एवं समाजसेवा में रुचि रखने वाले नागरिकों को नागरिक सुरक्षा सेवा में स्वयंसेवक के रूप में शामिल किया जाएगा। इन स्वयंसेवकों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों के आधार पर विभिन्न पदनाम जैसे – चीफ वार्डेन, डिप्टी चीफ वार्डेन, डिवीजनल वार्डेन, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डेन, डिप्टी पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन, संदेश वाहक एवं स्वयंसेवक प्रदान किए जाएंगे। इस सेवा की कमान चीफ वार्डेन के अधीन होगी। सेवा का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा सेवा का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा, आपातकालीन स्थिति एवं शांति व्यवस्था के दौरान सक्रिय योगदान देना है। इसमें हवाई हमले ...