Posts

सीजेएम ने थाना बक्शा तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित पुलिस जनों के खिलाफ जारी किया वारंट

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा में विगत 11फरवरी को पुलिस कस्टगी में मृतक पुजारी यादव के मामले में आज सीजेएम कोर्ट ने बड़ी कार्यवाई करते हुए बक्शा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ वारंट जारी किया है। सभी पुलिस घटना के पश्चात निलंबित होने के बाद फरार चल रहे है।       बता दे कि बीते 11 फरवरी को बक्शा पुलिस की कस्टडी हुई पुजारी यादव के मौत हो गयी थी। इस केश की विवेचना कर रहे सीओ बदलापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि कई स्थानों पर दबिश देने के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों का पता नही चल रहा है। जिसके कारण विवेचना प्रभावित हो रही है।  विवेचनाधिकारी के प्रार्थना पत्र देते हुए वारंट जारी करने की मांग किया जिस पर सीजेएम ने  आरोपित बनाए गए तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह, कांस्टेबल कमल बिहारी बिंद, जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, श्वेत प्रकाश सिंह, राजन सिंह, जयशील प्रसाद तिवारी, अंगद प्रसाद चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।  यह बता दें कि बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर निवासी अज...

भाजपा किसान मोर्चा के टीम की हुई घोषणा इनको मिली यह जिम्मेदारी

Image
जौनपुर। चुनाव की आहट देख भाजपा ने अब आम जन को जोड़ने के तहत कमेटियों के गठन पर जोर दे दिया है अब किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने जिला अध्यक्ष भाजपा के संस्तुति पर आज अपनी टीम की घोषणा किया, उनके टीम पाँच जिला उपाध्यक्ष दो महामंत्री पाँच मंत्री एक-एक कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी एवं 12 सदस्य बनाये गये। उपाध्यक्ष क्रमशः राम सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, पंकज सिंह, घनश्याम यादव, विपिन द्विवेदी जिला महामंत्री इन्द्रसेन सिंह, प्रदीप यादव, जिला मंत्री अनिल सिंह शक्ति, गोपाल सिंह भोले, ज्ञान त्रिपाठी, संजय सिंह, उमेश चंद्र शुक्ल के अलावा कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी सतीश खरवार, मीडिया प्रभारी विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्रा एवं 12 जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्ण कुमार द्विवेदी, हरिश्चंद्र शर्मा, श्रीमती नीलम जयसवाल, मोहनलाल गुप्ता, अंकित सिंह, महेंद्र सिंह, हरीशचन्द्र बिन्द, सर्वजीत बिंद, अवनीश दुबे, विमलेश सिंह, बृजलाल मौर्य, रविशंकर गुप्ता बनाये गये, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने नरेंद्र उपाध्...

नोडल अधिकारी के निरीक्षण पर उठे सवाल, कमियां मिलने पर कार्यवाई से परहेज क्यों, क्या निरीक्षण कार्यक्रम फर्ज अदायगी था ?

Image
            मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण  जौनपुर। प्रदेश शासन से नामित जौनपुर के नोडल अधिकारी सचिव चिकित्सा शिक्षा जी एस प्रियदर्शी यहां जनपद में तीन दिवसीय भ्रमण पर जनपद में हो रहे विकास कार्यो और कानून व्यवस्था तथा कार्यो की गुणवत्ता आदि व्यवस्थाओ का सच जानने आये। लगभग हर जगह बड़ी खामियां और खराब व्यवस्थायें मिलने के बाद भी नोडल अधिकारी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय आल इज वेल करके कागजी बाजीगरी का खेल कर फीलगुड करते लखनऊ निकल गये है।  यहां बता दे कि दौरे के प्रथम दिन 04 सितम्बर को नोडल अधिकारी पहले जिला अस्पताल महिला और पुरुष का औचक निरीक्षण किया यहां पर समस्याओ का अम्बार और भ्रष्टाचार दिखा लेकिन निरीक्षण केवल बात विवाद तक सीमित रहा कोई एक्शन नहीं लिया गया अन्त में सीएमएस को हिदायत दिया गया। यहां पर महिला अस्पताल में बैठने की व्यवस्था नहीं मिली तो चिकित्सक द्वारा फीस वसूली की शिकायत मिली, पुरुष अस्पताल में जर्जर भवन के साथ योग वलेन सेंटर में शौचालय बेहद गंदे मिले ,डेंगू वार्ड में मरीजो को बैठने की व्यवस्था नहीं मिली, ओपीडी में ...

11 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जानें क्या बनी रणनीति

Image
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में 11 सितम्बर 21 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर के अधिकतम वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिवक्तागण से विचार विमर्श हेतु प्री-ट्रायल बैठक पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मनोज कुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता एवं अशोक कुमार यादव, पंचम अपर जिला जज/ विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट जौनपुर/नामित अध्यक्ष लोक अदालत पीठ एम0ए0सी0टी0 की सहअध्यक्षता एवं श्रीमती शिवानी रावत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर के संयोजन में आज न्यायालय/ कार्यालय मे बैठक की गयी। बैठक में विचार-विमर्श करते हुए पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण जौनपुर मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा मोटर दुर्घटना दावा के अधिवक्ताओं से विचार विमर्श कर आगामी  राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु 74 वाद चिन्हित किये गये हैं। उनके द्वारा बताया गया कि लोक अदालत में निस्तारित वादों के आदेशों के विरूद्ध कोई अपील नहीं होती है। यह भी कहा गया कि संधि होने से संभावित प्रकरण पक्ष...

प्राथमिक शिक्षक संघ की यलगार, 21 सूत्रीय मांग को लेकर 14 सितम्बर से आन्दोलन होगा शुरू - अरविंद शुक्ला

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षकों ने शिक्षक हित की 21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ justice4schoolfamily हैश टैग के साथ ट्विटर वॉर छेड़ दिया जो देश में 12 बजे तक 4 टॉप ट्रेंड हुआ और 1 बजे तक दुनिया भर में टॉप 4 में जाकर ट्रेंड हुआ। शिक्षकों ने प्रदेश की सरकार के सामने इन 21 प्रमुख माँगों को रखा है 1. पुरानी पेंशन बहाल करो। 2. कैश लेस चिकित्सा , ए 0 सी 0 पी , उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश दो। 3. छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर , बिजली , पंखे , पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चाहर दीवारी दो। 4. प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक , प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक , लिपिक , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चौकीदार दो। 5. शिक्षकों के अन्तःजनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय ( आकांदी जनपद सहित ) स्थानान्तरण करो। 6.संविलियन निरस्त करो , शिक्षकों को पदोन्नति दो। 7. ऑनलाईन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बन्द करो। 8. 17140 व 18150 की विसंगति दूर करो; सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दो। 9. सेवानिवृत्त शिक्षकों /...

जन सूचना के तहत 30 दिन के भीतर जबाब न देने पर दण्ड का प्रावधान है - राज्य सूचना आयुक्त

Image
  जौनपुर। जनसूचना अधिकार अधिनियम के पालन में पारदर्शिता के उद्देश्य से विकास भवन के सभागार में जनसूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह द्वारा अधिनियम के बारे के विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। आयुक्त द्वारा आवेदनों के निस्तारण में अफसरों को चेतावनी भी दी गई। उन्होंने धारा 06(1), धारा 19(ए), 20(ए), 20(बी), धारा 18 के बारे में जानकारी दी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी के दायित्व के सम्बंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की सभी संबंधित जन सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी किसी भी आवेदन को बेवजह लंबित न रखें। नियत समय पर निपटारे में लापरवाही दंड का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि सभी जन सूचना अधिकारी नियमावली का गहनतापूर्वक अध्ययन कर लें। राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि यदि कोई अधिकारी 30 दिन में भीतर सूचना नहीं देता है, तो उसके खिलाफ दण्ड का भी प्रावधान है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्...

सीएम योगी का आदेश आज से बाजार और दुकानो को खोलने का समय बढ़ा, प्रदेश के अधिकारियों को भेजा गया पत्र

Image
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अब बाजारों व दुकानों के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति आज  से दे दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी टीम-9 के साथ मंगलवार को प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप टीकाकरण के लिए अर्ह लोगों में से 45 फीसदी प्रदेशवासियों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। विगत दिवस प्रदेश ने दो नए रिकॉर्ड बनाये। विगत 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया। यह किसी भी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन 8 करोड़ 8 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। इस प्रक्रिया को और तेज किए जाने की आवश्यकता है। टीके...