समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम हुआ आयोजित
फूलपुर / इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के तत्वाधान में सोरांव ब्लॉक से चयनित 40 किसानों की एक टीम फूलपुर स्थित एक प्रगतिशील ईकाई इफको में एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर पहुंची।यात्रा का उद्देश्य किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी सतत, उन्नत एवं व्यावसायिक तकनीकों से परिचित कराना है दल का नेतृत्व हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया संस्था की ओर से किया गया। दल में थरवई, ताजुद्दीनपुर, बनकट, मटियारा और पड़िला गाँव के किसान शामिल है इन किसानों को एक्सपोजर के माध्यम से फसल विविधीकरण, प्राकृतिक खेती, सिंचाई नवाचार, जैविक खाद निर्माण, मार्केट लिंकेज, एफपीओ गठन जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। इफको का यह कॉर्डेट कृषि नवाचारों का आदर्श केंद्र है, जहां खेती को पारंपरिक सीमाओं से आगे ले जाकर आधुनिक कृषि विज्ञान, स्थानीय संसाधनों का उपयोग और कृषक नेतृत्व के उदाहरण प्रस्तुत किये जा रहे हैं हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया संस्था के कृषि एक्सपर्ट पीकू कुमार ने बताया कि एक्सपोजर विजिट किसानों के लिए ज्ञानवर्धक तो होता ही है. यह उन्हें अपने गांव में नवाचार लागू करने की प्रेरणा भी देता है।उन्होंने बताया कि हमने यहां देखा कि सीमित संसाधनों में भी किसान किस तरह वैज्ञानिक तरीके से खेती कर लाभ कमा रहे हैं। इफको ईकाई से मुकेश जी ने बताया कि कार्यक्रम के जरिये यहां के किसान उत्तरप्रदेश के अलग - अलग फॉर्म एवं कृषि विकास केंद्रों का विजिट कर अलग - अलग विषयों पर अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे। किसानों को जमीन पर कुछ नया और व्यावहारिक चीजों को दिखाने, समझाने और उनकी सोच में बदलाव लाना ही इस एक्सपोजर का उद्देश्य है। इस एक्पोजर विजिट में संस्था की ओर से पीकू सैनी,दिवेश मौर्या, सतीश सिसोदिया, खुशबू श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment