क्षय रोगियों को गोद लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया सराहनीय काम: 'प्रिंसू'

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर 100 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण सामग्री का वितरण एवं गोद लेने वाले नि:क्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह 'प्रिंसू' सदस्य विधान परिषद, जौनपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वन्दना सिंह के नेतृत्व में शिक्षा,शोध,नवाचार के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2025 तक भारत को पूर्ण रूप से टीबी मुक्त करना है। उनके जन्मदिन पर हमारा विश्वविद्यालय राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नि:क्षय मित्र बनकर 100 क्षय रोगियों को गोद लेकर आज पोषण सामग्री वितरित कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने क्षय रोगियों को विस्तार से क्षय रोग के बारे में बताया। पोषण सामग्री के समय पर उपयोग करने एवं दवाओं के नियमित सेवन की सलाह दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय माननीय कुलाधिपति जी एवं शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करता है।आज जितने भी क्षय रोगी गोद लिए गए हैं। उनका समय-समय पर पोषण किया जाएगा और उन्हें स्वस्थ होने में मदद की जाएगी।

स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार यादव ने किया। उन्होंने विस्तार से बताया की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक 3260  क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका है। उन्हें समय-समय पर पोषण सामग्री देकर स्वस्थ होने में मदद की गई। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों की स्वस्थ होने की सफलता दर 95% से अधिक है।

धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वक, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ राज बहादुर यादव ने दिया।

प्रधानमन्त्री टी.बी.मुक्त भारत आभियान से अब टीबी रोगियों में भारी कमी आई है। इसके लिए सबको चेतना होगा तथा टीबी रोगियों के उपचार में सभी के सहयोग से ही 2025 तक भारत टीबी मुक्त हो सकेगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ सुशील कुमार अग्रहरी एवं सुमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव,आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर गिरिधर मिश्र, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, डॉ धीरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ अवधेश कुमार, अनिल मौर्य,सलिल यादव, सर्वेश कुमार यादव,प्रमोद कुमार, राजू श्रीवास्तव, गुलाब कनौजिया, संदीप यादव ,प्रमोद, मुन्ना रावत, संतोष आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*