मछलीशहर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी से हड़कंप
50 हजार नकदी समेत लाखों का जेवर उठा ले गए चोर
घर के पीछे से मकान में घुसे थे चोर
मछ्लीशहर, जौनपुर --क्षेत्र के जमालपुर गांव में बुधवार को दिनदहाड़े 50 हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर चोरों ने इलाके में सनसनी फैला दी।घटना के समय परिवार के लोग घर में नहीं थे। अंदर ताला बंद देख चोर मकान के पीछे पेड़ के सहारे अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए।
मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस मकान में चोरी से पूरा परिवार सदमे में हो गया है।
जांच के नाम पर पुलिस भी खाना पूर्ति करने में जुट गई है।
उक्त गांव निवासी सुशील मौर्य मछलीशहर नगर में ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाते हैं। वह पति-पत्नी रोज की तरह दिन में दुकान पर चले गए थे। बुधवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे उनका बेटा भी कमरे में ताला लगाकर कोचिंग पढ़ने के लिए चला गया।
इधर पहले से घर की रेकी कर चुके शातिर चोर घर को खाली देख मकान से सटे नीम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर कमरे में अंदर पहुंचे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 50 हजार नकदी समेत एक सोने की नथिया, चैन, मांगटीका, दो जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए। उक्त का बेटा जब कोचिंग पढ़ कर घर आया तो आलमारी का ताला खुला देख घबड़ा गया। वह घर में से शोर मचाते हुए बाहर निकला और लोगों को बताया।
मामले की जानकारी सुशील मौर्य को हुई तो वह भागे भागे घर पहुंचे और यूपी डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी लेकर लौट गई।
बाक्स
आधा दर्जन चोरियों का नहीं हुआ खुलासा
मछलीशहर। कोतवाली थाना अंतर्गत आसपास के इलाकों में पिछले दो महीने में चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं किया।
गौरतलब हो कि उक्त गांव में 27 अगस्त की रात तीन घरों में भी चोरी हुई थी। जिसका आज तक पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी । तीन अन्य चोरी की वारदात को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय ग्रामीणों को समझा बूझकर वापस भेज दिया।
लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण में दहशत है। चोरों के आतंक से भयभीत ग्रामीण रात भर पहरा दे रहे हैं। मामले में सीओ प्रतिमा वर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। चोरी की वारदात की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment