चंदवक ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार

जौनपुर।चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी–आजमगढ़ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान कन्नौज जिले के करनौली छिबरामऊ निवासी रविंद्र सिंह 20 रूप में हुई है। रविंद्र पिछले एक साल से चंदवक के मनियारेपुर में किराए पर रहकर साड़ी का व्यवसाय कर रहा था। वह छह भाइयों में पांचवें और तीन बहनों का इकलौता भाई था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविंद्र साड़ी लेकर वाराणसी की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि भागे हुए ट्रेलर को खुज्झी मोड़ से पकड़ लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*