जौनपुर: परीक्षा देने जा रहे डी-फार्मा के छात्र की चाकू मारकर हत्या

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार से पहले कुरनी पंचायत भवन के सामने हाईवे पर बुधवार की सुबह हत्या कर दी गई। बाइक से जा रहे युवक को रोकवा कर चाकू मारकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को घर से डी फार्मा की परीक्षा देने जा रहे छात्र अनुज यादव (21) पुत्र भोला यादव जमालपुर (छितरा) मछली शहर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। मृतक छात्र घर से प्रसाद इंस्टीटयूट जौनपुर में परीक्षा देने के लिए घर से सात बजे निकला था, जिसे कुरनी गांव के पंचायत भवन के समीप चाकू से घोपकर मार डाला गया है। सूचना पर सिकारारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार से पहले कुरनी पंचायत भवन के सामने बाइक सवार लोगों ने बुधवार को सुबह सवा सात बजे छात्र अनुज पर चाकू से कई बार गर्दन पर वार किया। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनीत राय मौके पर पहुंच गये। शव को सिकरारा पुलिस कब्जे में लेकर थाने पर लौट आई। मृतक अनुज के बड़े भाई अरुण यादव मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हुए थे। उसके पिता भोला यादव भी मुंबई में ही हैं। मृतक की मां के साथ ग्राम प्रधान थाने पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही पूरी करने में जुटे गए थे। दिनदहाड़े लबे रोड हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर सीओ सदर सहित कई थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त, 232 लोग सवार

*जौनपुर में आकाशीय बिजली ने बरसाया कहरदो सगे भाई सहित 6 लोगों की हुई मौत*

*पहले गले में माला पहनाया, फिर नेता जी का कालर पकड़कर कर दिया थपेड़ों से पिटाई, .....जौनपुर में सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष को पीटने का विडिओ वायरल।*