जनपद के युवाओं की पहली पसंद बना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान
पूरे प्रदेश में सबसे अधिक जनपद जौनपुर ने 2,003 युवाओं को किया लोन वितरित
जौनपुर , मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में लगातार आवश्यक कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में शासन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।
इन योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बन गयी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के 6 माह में अब तक प्रदेश भर में ढाई लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं जबकि शासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 लाख 50 हजार लोन वितरित का लक्ष्य रखा है। इन आंकड़ों से साफ है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और वह इससे जुड़कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।
इस योजना का लाभ देने में पूरे उत्तर प्रदेश में जौनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है जबकि दूसरे स्थान पर आजमगढ़ और तीसरे स्थान पर कौशांबी है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ देने में पूरे प्रदेश में जनपद जौनपुर ने सबसे अधिक आवेदकों को लोन वितरित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में शासन की मंशा के अनुरुप जनपद में विशेष अभियान चलाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से समन्वय कर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद को अभियान के तहत 2,250 युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है। इसके सापेक्ष पिछले 6 माह में 5,999 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके सापेक्ष 4,784 आवेदनों को बैंक को भेज दिया गया है। इनमें से 2,003 आवेदकों को ऋण वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में पिछले 6 माह में जौनपुर ने सबसे अधिक युवाओं को ऋण वितरित कर पहला स्थान प्राप्त किया है। ------------------------------
देश कवच समाचार
जौनपुर,ई - लाटरी से दलहनी बीजों हेतु कृषको का हुआ चयन
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में ई-लॉटरी से दलहनी फसलों के निःशुल्क मिनीकिट वितरण का कार्यक्रम 6 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की निगरानी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिसमें रबी मौसम की दलहनी फसलों यथा चना बीज के मिनीकिट 350 लक्ष्य के सापेक्ष 350 कृषक, मटर बीज के मिनीकिट 350 लक्ष्य के सापेक्ष 350 कृषक और मसूर बीज के मिनीकिट 25 लक्ष्य के सापेक्ष 25 कृषकों का ई- लाटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से चयन किया गया। एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मार्क ड्रील करके दिखाया गया, फिर ई - लाटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया। चयनित किसानों को जिलाधिकारी द्वारा निःशुल्क रबी फसलों का मिनीकिट बीज वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ई- लॉटरी से वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी। यह कदम किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। पारदर्शी तरीके से ई-लाटरी से मिनीकिट हेतु कृषको के चयन की प्रक्रिया को किसानों ने सराहा।
इस मौके पर उपनिदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया, डा. आरके सिंह सहित इन्द्रशेन सिंह, अशोक सिंह, राजनाथ यादव, ओम प्रकाश आदि किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment