मीरगंज पुलिस की बड़ी सफलता : दो चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद


जौनपुर।
मीरगंज थाना पुलिस टीम ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घर-गृहस्थी के कई सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –

  1. गोलू उर्फ अजय पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम गुरगुजी कसेरवा थाना मीरगंज, जौनपुर।
  2. श्रीनाथ गौतम पुत्र स्व. भगेलू निवासी ग्राम गुरगुजी कसेरवा थाना मीरगंज, जौनपुर।

बरामद सामान –
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, एलईडी टीवी, कूकर, पीतल के बर्तन, थालियाँ, लोटा, कटोरा, कल्छूल, तीन छोटे स्टील के ड्रम, एक टब, बाल्टी, जग, डस्टबिन, स्टूल, सूटकेस, साड़ी, कपड़े, साउंड बॉक्स और एक पुराना बक्सा बरामद किया है।

पुलिस टीम –
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल, उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह, उपनिरीक्षक राजनाथ, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल रघुराज सिंह, कांस्टेबल रणजीत सिंह तथा महिला कांस्टेबल प्रीतिमा मौर्या शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी