जय माता दी” के उद्घोष के बीच सम्पन्न हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
सुबह जिले की “बड़ी महारानी” कही जाने वाली मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन हुआ। इससे पहले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने मां को अक्षत और पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। विसर्जन का यह अद्भुत दृश्य देखने के लिए लाखों श्रद्धालु जय माता दी के गगनभेदी नारों के बीच देर रात तक मौजूद रहे।
पूरे आयोजन के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। शहर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस लगातार गश्त करती रही। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएसी बल और पुलिस टुकड़ियां तैनात रहीं।
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह लंगर लगे रहे, जहाँ भक्तों को हलवा, पूरी, चाय और प्रसाद वितरित किया गया। सामाजिक संगठनों ने भी मेले में आने-जाने वालों की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल सचल टीम तैनात रही, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
भक्तों के जयकारों और प्रशासन की मुस्तैदी के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं का यह भव्य विसर्जन पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
Comments
Post a Comment