त्योहारों और लाक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च


 जौनपुर।  त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन कड़ाई के क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर) डा. संजय कुमार के नेतृत्व में सीओ सिटी  एवं प्र0नि0 कोतवाली एवं पुलिस बल के साथ  कोतवाली चौराहे से होते हुये चहारसू चौराहा, हरलालका, ओलंदगंज, सद्भावना पुल, शाही किला, अटाला मस्जिद आदि क्षेत्रों से होते हुए कोतवाली तक पैदल गस्त किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) द्वारा अनावश्यक ढंग से चल रहे रोड पर वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए लाकडाउन का पालन न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही भी की गयी। जिसमें मास्क न लगाने वालों , लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों  व बेवजह घर से बाहर घुमने वालों का चालान किया गया। इसी क्रम में जनपद के  सभी  क्षेत्राधिकारियों व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षो द्वारा  अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर लाकडाउन के नियमों का पालन कराया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
साथ ही पुलिस द्वारा चेतावनी दी कि अनावश्यक रुप से लाकडाउन के दौरान मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें व दो पहिया वाहनों पर अकेले निकले। लाकडाउन के नियमों का पालन न करते पाए जाने पर वाहनों व लोगों का चालान किया जाएगा। यह लॉक डाउन आमजन की कोरोना से सुरक्षा के लिए है। आपकी सुरक्षा के लिए ही पुलिस सख्ती बरत रही है। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने में पुलिस का सहयोग कर स्वयं, परिवार व क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड