राहुल नहीं माने तो गांधी परिवार के बाहर का अध्यक्ष संभव,सीडब्ल्यूसी की बैठक प्रस्तावित




कांग्रेस नेतृत्व को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बार पूरी संभावना है कि अगर राहुल गांधी नहीं मानते हैं, तो गैर गांधी परिवार का ही कांग्रेस अध्यक्ष होगा। सोमवार को पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक प्रस्तावित है। बताया जा रहा इस बड़ी बैठक में राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय में हो ही है जब अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। 10 अगस्त को ही उनका एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। ऐसे में संभावना है कि नए अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।

2019 लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान अपने हाथों में ले ली थी। कांग्रेस के कई नेताओं ने खुलकर मांग की है कि फिर राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान दी जाए।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची