कानपुर की घटना को लेकर जौनपुर में सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन, शहीदों के परिजनो को एक करोड़ रुपए देने की किया मांग



 जौनपुर । कानपुर के थाना चौबेपुर मेंशिवराजपुर के ग्राम भिकरू की मुठभेड़ में 8 पुलिस कर्मियों को शहीद होने के विरोध में प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर यहाँ सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व सैकड़ों संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित  अपर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिये   धरने पर मौजूद जनों को सम्बोधित करते हुए  जिलाध्यक्ष  लालबहादुर यादव ने  कहा की भाजपा के सरकार मे कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है जहां हम लोग पुलिस प्रशासन पे भरोसा करते थे आज वह भी सुरक्षित नहीं है भाजपा नेताओं द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है हर अपराधी को बचाने के लिए भाजपा नेता तैयार है और उनकी मदद योगी सरकार कर रही है हमारी मांग है मृतक परिवार को एक एक करोड़, और घायलों को 50  50 लाख मुआवजा दे सरकार नहीं तो ये आन्दोलन विकराल रूप लेगा ।
  जब इस धरने की खबर शासन प्रशासन को  लगी तो उनके हाथ पाव फूलने लगे और कुछ ही देर के अन्दर ए डी एम अपने आफिस पहुंच गये वहीं समाजवादी नेताओं की भीड़ बढ़ते देख और बुलंद नारा सुन अधिकारी ने सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव से बात करना चाहा लेकिन लालबहादुर यादव ए डी एम कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे कुछ ही देर बाद ए डी एम जौनपुर धरना स्थल पर आकर  मांगों को सुनकर ज्ञापन लिए और स्पष्ट किया कि यह ज्ञापन  महामहिम राज्यपाल के यहां पहुंच जायेगा  वहीं इसी धटना को लेकर लोहिया वाहनी के नि जिलाअध्यक्ष डाँ लक्ष्मी कान्त यादव के नेतृत्व में जेसीस चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह,श्याम बहादुर पाल,राहुल त्रिपाठी ,राजन यादव, सोचनराम विश्वक्रमा, प्रभाकर मौर्या,रियाज आलम,अनील यादव, विकास यादव, दिलीप प्रजापति, समरबाहुदर यादव , प्रदीप बाबा,शिव प्रकार गिरि,प्रिन्शू यादव, राकेश यादव, भानु मौर्या, ऋषि यादव, रमेश मौर्या, आंनद गुप्ता, राज यादव अवनीश यादव आदि उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार