कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, प्रदेश में नहीं है कानून का राज- नदीम जावेद



जौनपुर। कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए म पुलिस के जवानों को आज जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक एवं अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद जी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया 
कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि प्रदेश में गुण्डा राज माफिया राज अपने चर्म पर है इतनी बड़ी घटना के बाद कानून राज का राग़ अलापने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट की चुप्पी भी संदेहास्पद है,
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का नारा था कि अपराधी या तो जेल जाएं या प्रदेश छोड़ें तो फिर आज इतनी बड़ी घटना के बाद भी अपराधी खुले आम घूम रहे हैं जो बेहद दुखद है उन्होंने कहा कि अजय सिंह बिष्ट सरकार में अपराधियों का ही बोलबाला है ऐसा लगता है कि अजय सिंह बिष्ट सरकार ने अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है ऐसा महसूस होता है कि अपराधियों तक पहुंचने में प्रदेश सरकार असफल है,
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एवं पीसीसी सदस्य आफताब अहमद ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधी खुले आम घूम रहे हैं जिस पर वर्तमान सरकार चुप है लेकिन जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस नेताओं के ऊपर चुन चुन कर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है जबकि प्रदेश में भय और दहशत का माहौल पैदा करने वाले लोग खुले आम घूम रहे हैं जो बहुत ही अफसोसजनक है 
इस मौके पर  अल्पसंख्यक कांग्रेस की जौनपुर प्रभारी सबीहा खान  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,शिखर द्विवेदी, मुफ्ती हाशिम मेंहदी, कैलेंडर बिन्द, विकास तिवारी, नसीम खान अबूज़र शेख, शाहनवाज़ खान, जयमंगल यादव, अदनान खां, प्रमोद यादव, सिकंदर यादव अब्दुला खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड