उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली मुफ्त गैस रिफिल की सब्सिडी — कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। शासन के निर्देश पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन और उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को ₹1500 करोड़ की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यहां देखा गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में अतिथियों ने लगभग 150 लाभार्थियों को योजना की जानकारी दी और सरोजा देवी, शकुंतला, शांति, आरजू बानो, शाहिदा बानो, उषा सहित अन्य को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया।

जानकारी के अनुसार जिले में कुल 4,03,934 लाभार्थी इस योजना से जुड़े हैं। इनमें से 15 अक्टूबर तक 44,087 लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल की सब्सिडी उनके खातों में भेजी जा चुकी है। शेष लाभार्थियों को रिफिल लेने के बाद सब्सिडी दी जाएगी।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित मातृशक्ति को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी लोग स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें ताकि “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा मिले। उन्होंने विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव देने की अपील भी की।

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अनेक अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि