मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत घर घर चला जागरूकता अभियान



थरवई / बुधवार को  मिशन
 शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक। इस मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य है महिलाओ और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण है। आज महिलाएं बिना भय के घर से बाहर निकल रहीं हैं और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं। बुधवार को थाना थरवई मिशन शक्ति टीम से रिचा वर्मा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र थरवई कुसुंगुर  ग्राम व सार्वजानिक स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को नारी शक्ति का पाठ पढ़ाया और उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर दिए गए वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 एवं कॉमन नंबर पुलिस आपात कालीन डायल 112 के बारे में बताया गया। साइबर अपराध को लेकर भी बड़े ही विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपाय बताये व जरूरत पड़ने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 के प्रयोग को लेकर बताया। एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में सुकन्या समृद्ध योजना, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान योजना सहित कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। टीम मे मौजूद दिव्या यादव ने उपस्थित बालिकाओं को बताया कि रास्ते मे आते जाते कोई मनचला परेशान करे तो घबरायें नहीं दिए गए हेल्प लाइन नंबर का प्रयोग करें। इस मौके पर एस आई दिव्या यादव व कांस्टेबल पूनम, गोविन्द मौजूद रहे 


 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार