सशक्त भारत के नायक हैं कलाम — लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह

कलाम: सशक्त भारत के सपनों का आधार — ज्ञान प्रकाश सिंह


जौनपुर। भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में “एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में डॉ. कलाम का योगदान” विषय पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने की, जबकि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि और प्रो. एम. हसीन खान (सुहेलदेव विश्वविद्यालय)प्रो. बाला लखेन्द (बीएचयू) तथा ब्रुनेई के समाजसेवी अहमद शमीम विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से हुआ। विद्यार्थियों ने डॉ. कलाम के जीवन पर कविता, भाषण और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर ने कहा कि “डॉ. कलाम का जीवन शिक्षा, अनुशासन और विज्ञान का प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया।”
अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि “कलाम सशक्त भारत के सच्चे नायक हैं, जिन्होंने दिखाया कि अनुशासन, देशप्रेम और विज्ञान के संगम से ही आत्मनिर्भर भारत बन सकता है।”
मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि “कलाम केवल वैज्ञानिक नहीं, बल्कि समाजसेवा के प्रतीक थे। उन्होंने सिखाया कि ज्ञान, चरित्र और सेवा ही सच्ची ताकत है।”

अन्य अतिथियों प्रो. एम. हसीन खान, प्रो. बाला लखेन्द और अहमद शमीम ने भी डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और युवाओं से उनके विचारों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में समान फातिमा ने डॉ. कलाम पर प्रभावशाली भाषण दिया। विद्यार्थियों ने “विज्ञान और युवा शक्ति” विषय पर पोस्टर और नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत की। प्राचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट किए और NCC, NSS व स्काउट-गाइड के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। आकृति जायसवालज्योति यादव और प्रियंका यादव को विशेष सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आस्था सिंह और रश्मि मौर्या ने योगा आसनों का सुंदर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार